1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने मथुरा में ट्रैफिक की स्थिति को सुधारने के दिए निर्देश, कहा- बंद हो वीआईपी दर्शन

सीएम योगी ने मथुरा में ट्रैफिक की स्थिति को सुधारने के दिए निर्देश, कहा- बंद हो वीआईपी दर्शन

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के बाद बांके बिहारी के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने रामकृष्ण सेवाश्रम चैरिटेबल हास्पिटल में कैंसर मरीजों की जांच के लिए पेट (पीईटी) स्कैन मशीन का लोकार्पण किया।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी ने मथुरा में ट्रैफिक की स्थिति को सुधारने के दिए निर्देश, कहा- बंद हो वीआईपी दर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा और आगरा के दौरे पर थे। पहले वे मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि वृंदावन में ट्रैफिक की अराजक स्थिति को तुरंत सुधारें। इसके साथ ही उन्होंने त्योहारों पर बांकेबिहारी मंदिर में वीआइपी दर्शन बंद करने के निर्देश दिए। सीएम योगी का बतौर मुख्यमंत्री मथुरा में 29वीं बार आगमन था। यह उनका मथुरा से अलग लगाव भी प्रदर्शित करता है।

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि कि पर्व पर सभी लोग बांकेबिहारी मंदिर में सामान्य श्रद्धालु की तरह दर्शन करें। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी कहा कि छह साल पहले पर्यटक गोवा ज्यादा जाते थे। इस वर्ष छह करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु ब्रज आए हैं। इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था बहुत सुनियोजित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भी यहां सड़कों पर कोई सोता नहीं दिखना चाहिए। डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने योजनाओं की प्रस्तुति दी। बताया कि वृंदावन में प्रतिदिन करीब 20 हजार वाहन आते हैं। पार्किंग व्यवस्था 4700 वाहनों की है। सात नई पार्किंग बन रही हैं। यमुना पार में बन रही पार्किंग में एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों को रोका जाएगा। ई-रिक्शा के रूट और किराया तय किया गया है।

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के बाद बांके बिहारी के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने रामकृष्ण सेवाश्रम चैरिटेबल हास्पिटल में कैंसर मरीजों की जांच के लिए पेट (पीईटी) स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। समीक्षा बैठक में डीएम ने सीएम योगी को बताया कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित गलियारे पर न्यायालय में प्रशासन की ओर से अपना पक्ष रखा जा रहा है। आपको बता दें कि वृंदावन के लिए इंपार्टेंट प्रोजेक्ट है।

मथुरा के बाद सीएम योगी आगरा पहुंचे। सीएम ने आगरा में मेट्रो हाई स्पीड ट्रायल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगरा में मेट्रो परियोजना रिकार्ड समय में पूरी हो रही है। छह किमी लंबे प्राथमिकता वाले कारिडोर में मेट्रो का संचालन तय समय से छह माह पहले फरवरी 2024 में शुरू होगा। इसमें तीन किमी एलीवेटेड और तीन किमी भूमिगत ट्रैक होगा। एलीवेटेड ट्रैक का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा, प्रदेश के पांच शहरों में मेट्रो का संचालन होगा। दिल्ली से मेरठ के मध्य रैपिड ट्रेन पर काम चल रहा है।

सीएम योगी ने आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन करने को सहमति दी। इस दौरान सीएम योगी ने मथुरा में यमुना की बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया। फिर आगरा में यमुना के निचले इलाकों के अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...