1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Janta Darshan: सीएम योगी ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- किसी भी स्थिति में बख्शे न जाएं भू-माफिया

Yogi Janta Darshan: सीएम योगी ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- किसी भी स्थिति में बख्शे न जाएं भू-माफिया

Gorakhpur: सीएम योगी ने जमीन कब्जा करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए यह निर्देश दिया है कि कमजोरों को उजाड़ने वाले भू-माफियाओं को बख्शा न जाए। उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई कर सजा सुनिश्चित किया जाए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Yogi Janta Darshan: सीएम योगी ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- किसी भी स्थिति में बख्शे न जाएं भू-माफिया

Gorakhpur: सीएम योगी ने जमीन कब्जा करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए यह निर्देश दिया है कि कमजोरों को उजाड़ने वाले भू-माफियाओं को बख्शा न जाए। उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई कर सजा सुनिश्चित किया जाए।

भू-माफियाओं पर सख्त-से-सख्त हो कार्रवाई

सीएम योगी ने जनता दरबार में अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी भू-माफियों को बख्शा न जाए। उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। हमारी सरकार का संकल्प है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जमीन कब्जा करने के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन आयोजन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

बारिश के कारण महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में हुआ जनता कार्यक्रम

बारिश के कारण, मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह स्वयं पहुंचे और एक-एक करके, इत्मीनान से सबकी समस्याओं को सुना।

CM Yogi directs that 50 year old bridges should be inspected, unsafe bridges should be closed

 

योगी सरकार में किसी के साथ नाइंसाफी नहीं

योगी ने इस दौरान करीब 400 लोगों से मुलाकात करके यह आश्वासन दिया कि उनके साथ कोई भी गलत काम नहीं होगा। इसी के साथ सबके प्रार्थना पत्रों को, संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार प्रत्येक पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

आज के इस जनता दर्शन में दूसरे जिलों के लोग भी आए थे। वहीं सीएम योगी के जनता दरबार में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। आज के इस जनता दरबार में महिलाओं ने भूमाफियाओं और दंबंगों को लेकर योगी से शिकायत की। जिसपर योगी ने कहा कि भू-माफियाओं पर सरकार करारा प्रहार करेगी।

उनके रहते कोई भी दंबंग किसी कमजोर या गरीब के घर या जमीन को उजाड़ नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी नागरिक की जमीन पर कब्जा न करने पाए।

इलाज के लिए लगाई आर्थिक गुहार

मुख्यमंत्री योगी के समक्ष जनता दर्शन आयोजन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए उनकी भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करके शासन में उपलब्ध कराएं।

हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बने ताकि इलाज के लिए परेशान न हों

जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीला-हवाली अक्षम्य होगी। हर व्यक्ति की समस्या के निदान की पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। कड़े तेवर में उन्होंने कहा कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...