सीएम योगी चार दिवसीय गोरखपुर के दौरे पर हैं। मंगलवार सुबह उन्होंने अंबेडकर नगर में 1,212 करोड़ की 2,339 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। दोपहर में उन्होंने गोरखपुर में विकास के साथ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात दी है। सीएम योगी ने गोरखपुर में 2,604 करोड़ रुपये लागत की 727 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत
सीएम योगी ने गोरखपुर में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को स्ट्रांग करने के लिए सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन महंत दिग्विजयनाथ पार्क में किया गया। जहां सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहीं ये बातें
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में खुशहाली है, यहां हर योजना हर घर तक पहुंच रहा है। वहीं पाकिस्तान में लोग दो रोटी के लिए मर रहे हैं। यहां फ्री में राशन, फ्री में दवा और इलाज, फ्री में वैक्शीन मिला। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने जरूरत का हर सामान फ्री रखा है। यूपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज दिया। हमने किसी जिले से कुछ छीना नहीं है। उन्होंने पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि वहीं बसपा, सपा की सरकार होती तो गोरखपुर का बीआरडी कहीं और चला जाता।