1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sawan Month: सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को सावन महीने के पहले दिन दी शुभकामनाएं

Sawan Month: सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को सावन महीने के पहले दिन दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने सावन महीने के पहले दिन लोगों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप लोगों के जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे और भगवान भोले सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Sawan Month: सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को सावन महीने के पहले दिन दी शुभकामनाएं

Sawan 2024: हिंदुओं के लिए साल का सबसे पवित्र महीना और भगवान शिव को समर्पित सावन माह की शुरुआत आज 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है। ये महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत खास है। इस महीने में भगवान शिव के भक्त कड़ी तपस्या और जप-तप करते हैं ताकि उनकी मनोकामनाएं पूरी हो सकें। यूपी के सीएम योगी ने सभी भक्तों को सावन की शुभकामनाएं दी हैं।

योगी ने लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा कि- ‘देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय श्रावण मास और श्रावण मास के प्रथम सोमवार की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। हर हर महादेव!’

केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया ट्वीट

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी श्रावण मास की शुभकामनाएं लोगों को दी। उन्होंने लिखा कि – ‘ॐ सर्वेश्वराय विद्महे, शूलहस्ताय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्। देश के समस्त शिव भक्तों व श्रद्धालुओं को भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं! देवाधिदेव महादेव जी आप सभी को स्वस्थ रखें, आरोग्यता प्रदान करें एवं सुख, समृद्धि, संपन्नता का आशीर्वाद दें।’

सावन का महीना महाकाल शिव को समर्पित

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। गौरतलब है कि ये पूरा महीना ही बेहद पुण्य प्रभाव वाला माना जाता है। पर, इस महीने में सोमवार के दिन की खास महत्वता होती है। इस दौरान शिवभक्त गंगा जल भरकर कांवड़ लाते हैं और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को ये जल समर्पित करते हैं।

यूपी सरकार ने कावड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर नाम लिखने का आदेश दिया है जिसे लेकर इस पर भी राजनीति खूब देखने को मिल रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने योगी के आदेश पर कहा कि, किसी को भी अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में योगी के नेम-प्लेट आदेश पर रोक लग चुकी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...