1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने सौंपी 76 परिवारों को आवास की चाबी, कहा- शिक्षा और न्याय की धरती है प्रयागराज

सीएम योगी ने सौंपी 76 परिवारों को आवास की चाबी, कहा- शिक्षा और न्याय की धरती है प्रयागराज

सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के साथ खड़ी है, जबकि पहले की सरकारें माफियाओं के साथ खड़ी थी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी ने सौंपी 76 परिवारों को आवास की चाबी, कहा- शिक्षा और न्याय की धरती है प्रयागराज

सीएम योगी ने आज प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी गरीबों को सौंपी। सीएम योगी ने 768 करोड़ रुपए की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी के हर जिले में प्रयागराज की तर्ज पर माफियाओं के कब्जे से भूमि खाली कराकर गरीबों के लिए आवास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के विकास प्राधिकरण को योजना पर अमल करने का निर्देश जारी किया।

सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के साथ खड़ी है, जबकि पहले की सरकारें माफियाओं के साथ खड़ी थी। माफिया खुलेआम लूट, अपराध और जमीन पर कब्जा करके लोगों से रंगदारी वसूलते थे और सरकारों उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती थी। भाजपा सरकार ने माफियाओं की कमर तोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को निर्देश दिया कि प्रयागराज में माफियाओं की जमीन खाली कराकर पत्रकारों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और अध्यापकों सहित विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए आवास योजना तैयार करे।

सीएम योगी ने आगे कहा कि शिक्षा और न्याय की धरती भी प्रयागराज है। कुंभ की तैयारियों को लेकर भी सीएम योगी ने बड़ी बात कही। सीएम योगी ने कहा हम सबको कुंभ के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने प्रयागराजवासियों से भी कहा कि वह भी मानसिक तौर से तैयार रहें। सीएम योगी ने कहा कि यहां मंच पर चार-चार सांसद मौजूद है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मांग पर सीएम योगी ने कहा कि शहर में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इसमें सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रम हो सकेंगे। सीएम ने प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी को इसके लिए भूमि चिन्हित करने के साथ ही डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की सबसे पहली गुरुकुल महर्षि भारद्वाज आश्रम में था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...