1. हिन्दी समाचार
  2. Muzaffarnagar
  3. Muzaffarnagar News: सीएम योगी का कांग्रेस और सपा पर पलटवार, कहा- “जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई”

Muzaffarnagar News: सीएम योगी का कांग्रेस और सपा पर पलटवार, कहा- “जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई”

यूपी में उपचुनाव 2024 के मद्देनजर सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस में तलाक हो चुका है। अब इनके बीच खटपट शुरू हो चुकी है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Muzaffarnagar News: सीएम योगी का कांग्रेस और सपा पर पलटवार, कहा- “जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई”

यूपी में उपचुनाव 2024 के मद्देनजर सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस में तलाक हो चुका है। अब इनके बीच खटपट शुरू हो चुकी है। अब सपा को सपाचट करना करना है। आम चुनाव 2024 के समय इन्होंने कहा था खटाखट-खटाखट… पर इसका किसी को लाभ नहीं मिला?

मुजफ्फरनगर के मीरापुर के मोरना में जनसभा को संबोधित कर रहे थे योगी

सीएम योगी ने आगे अपने जनसंबोधन में कहा कि एक बार वे मुजफ्फरनगर आए थे, तब एक नवजवान भीड़ से कह रहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा… ऐसे में अब मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। बता दें कि योगी मीरापुर के मोरना में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि आप ने कन्नौज और अयोध्या में देखा होगा, ये इनका नया ब्रांड है। ये(सपाई और कांग्रेस) बेटी बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं।

योगी के साथ जयंत चौधरी ने मंच किया साझा

मीरापुर के मोरना में सीएम योगी के साथ रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच साझा किया। जयंत ने कहा कि- योगी राज में कोई पक्षपात नहीं है। अगर कोई अपराध करेगा तो उसे नियम के अनुसार दंड मिलेगा। ये नियम संसद में बनते हैं, जो लोग कहते हैं कि कानून खतरे में है, वो लोग कानून की धज्जियां उड़ाने में सबसे आगे रहते हैं।

सीएम की बड़ी बातें पढ़िए…

1- इनका प्रत्याशी दंगों का सरगना
2- आपके त्योहार से सपा को पीड़ा
3- सोशल मीडिया हैंडल पर घटिया बातें
4- हमें गुंडे-दंगाई नहीं चाहिए
5- जल्द आएगा पुलिस भर्ती का रिजल्ट
6- खिलाड़ियों के लिए नई नीति बनी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...