1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी ने मथुरा को दी सौगात, 208 करोड़ की 80 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

CM योगी ने मथुरा को दी सौगात, 208 करोड़ की 80 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों-बहनों नौ साल बेमिशाल और भारत हुआ खुशहाल। उन्होंने कहा कि ये नौ वर्ष स्वतंत्र भारत के इतिहास में उपलब्धियों से भरा पड़ा है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
CM योगी ने मथुरा को दी सौगात, 208 करोड़ की 80 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय मथुरा दौरे पर हैं। आज दौरे का पहला दिन है। सीएम योगी ने यहां 208 करोड़ की 80 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से की। इसके बाद उन्होंने बांके बिहारी लाल की जयकार भी लगवाई। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि पीएम योगी के यशस्वी नौ साल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित है।

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों-बहनों नौ साल बेमिशाल और भारत हुआ खुशहाल। उन्होंने कहा कि ये नौ वर्ष स्वतंत्र भारत के इतिहास में उपलब्धियों से भरा पड़ा है। सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कल आपने देखा होगा जब अमेरिकी सीट को पीएम मोदी संबोधित कर रहे थे, अमेरिकी सीनिट उतावला दिखाई दे रही थी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि वैश्विक मंच पर पीएम मोदी को मिल रहा सम्मान, ये सामान्य सम्मान नहीं है ये भारत के 144 करोड़ लोगों को मिल रहा सम्मान है। सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत का विरासत के सम्मान देने का कार्यक्रम हो या फिर भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का कार्यक्रम हो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत नौ वर्षों में हम सब लोगों ने देखा है।

सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर के बारे में कहा कि कोई सोचता था कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन पाएगा। सीएम योगी ने मथुरा के कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि आप काशी विश्वनाथ धाम जाइए और अवलोकर करिए। इसके साथ ही पंडित दीनदयाल की के स्मारक को देखिए।

सीएम योगी ने आगे कहा कि एक ओर काशी में विश्वनाथ धाम और दूसरी ओर अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का दर्शन करिए। सीएम योगी ने कहा कि जब भी मथुरा आते हैं तो गौरव की अनुभूति होती है, एक नई उर्जा मिलती है। सीएम योगी ने कहा कि अभी ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए जिस प्रकार की योजनाएं तैयार हुईं हैं। ये योजनाएं जिस दिन धरातल पर उतरकर पूरी प्रभावी तरीके से लागू हो गई। एक बार फिर से द्वापर युग की याद ताजा करा देगा।

सीएम योगी ने कहा कि विगत नौ वर्ष के अंदर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है। केदारनाथ में केदारनाथ धाम और महाकाल में महालोक के निर्माण हो रहा है। गुजरात के सोमनाथ में सोमनाथ धाम के पुनरोत्थान का भव्य कार्यक्रम चल रहा है।

सीएम योगी ने सांसद हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए कहा कि वे फिल्मों में कला को तो उच्च कोटि की कला को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच में एक नई उंचाई प्रदार कर रही हैं। भारत की कला को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान उन्होंने दी। लेकिन साथ-साथ जनप्रतिनिधि के रूप में भी एक जनप्रतिनिधी को किस प्रकार से कार्य करना चाहिए इसको भी करके दिखाया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...