उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में नवनिर्मित रैन बसेरे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि भीषण ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में शीतलहर से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राजस्व विभाग के माध्यम से जिलों को पर्याप्त धनराशि जारी की गई है। जनप्रतिनिधियों और धर्मार्थ संस्थाओं के सहयोग से कंबल वितरण तेजी से हो रहा है।
सीएम योगी ने रैन बसेरे में सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए कहा, “भीषण ठंड में आश्रयविहीन लोगों को आश्रय मिलना सबसे बड़ा पुण्य है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ या खुले में न सोए।”
व्हीलचेयर पर बच्चे को देखकर भावुक हुए सीएम
कार्यक्रम के दौरान एक महिला, अनीता रानी, अपने 11 वर्षीय पुत्र अर्जित के साथ आईं, जो न्यूरो समस्या के कारण चल-फिर नहीं सकता। मुख्यमंत्री ने उनकी स्थिति देखकर भावुक होकर कहा, “डॉक्टर से संपर्क करें, इलाज में हरसंभव मदद दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री का संदेश: सामूहिक प्रयासों की जरूरत
सीएम योगी ने नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न सोए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय आश्रय गृह, कंबल वितरण और भोजन की व्यवस्था सामूहिक जिम्मेदारी है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि “यदि कोई व्यक्ति कंबल पाने से वंचित रह जाए, तो उनके नाम नोट करें और सुनिश्चित करें कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे।”
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह लोकार्पण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने और सभी को सम्मानजनक जीवन देने की प्रतिबद्धता शामिल है।