उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज जनपद को बड़ी सौगात दी। उन्होंने नौतनवा तहसील स्थित 148 करोड़ रुपए की लागत से बने रोहिन बैराज का लोकार्पण किया और कन्या पूजन के साथ बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। इस अवसर पर उन्होंने 654 करोड़ रुपए की 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनपद के विकास की नई शुरुआत की।
रतनपुर मिश्रौलिया में निर्मित रोहिन बैराज से रतनपुर और लक्ष्मीपुर ब्लॉक के 65 गांवों के 16,000 से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना से 6000 हेक्टेयर क्षेत्रफल सिंचित होगा। 122 किमी लंबी रोहिन नदी पर बना यह बैराज नेपाल से आने वाले वर्षाजल को संग्रहित करने में भी सक्षम है, जिससे बाढ़ नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “यह नया भारत है, जहां विकास की धारा गांव-गांव तक पहुंच रही है।” उन्होंने प्रदेश में हुए बुनियादी बदलावों की चर्चा करते हुए बताया कि यूपी अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने रोहिन बैराज को ‘मां जगत जननी बैराज’ नाम देने की घोषणा करते हुए इसे क्षेत्र की खुशहाली का नया द्वार बताया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में युवा उद्यमियों को 30-30 लाख रुपये के चेक, टैबलेट, आयुष्मान भारत कार्ड, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों की चाबियां भी सौंपीं। उन्होंने बताया कि महराजगंज, मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना में प्रदेश में पहले स्थान पर है।
सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जाता था, लेकिन अब वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के तहत ऐसी जमीनों का उपयोग गरीबों के लिए आवास, अस्पताल और स्कूल निर्माण में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हर विधानसभा क्षेत्र में 15-15 एकड़ जमीन पर सैनिकों के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे, जहां प्री-प्राइमरी से लेकर नर्सरी तक की पढ़ाई एक ही कैंपस में होगी।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि योगी सरकार में अब तक 7.75 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और महराजगंज जिले में हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रोहिन बैराज को किसानों के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।
सीएम योगी ने कहा कि अब महराजगंज भी फोरलेन कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है। उन्होंने बताया कि उदय लाख अन्नदाता किसानों को मुफ्त सिंचाई कनेक्शन दिया गया है और उसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। सरयू नहर परियोजना को 49 साल बाद पूरा करने का श्रेय भी योगी सरकार को मिला।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। नेपाल सीमा तक पुलिस और SSB की निगरानी जारी रही। उनके साथ केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ और बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे।