Yogi News: यूपी सरकार के मुख्यमंत्री सीएम योगी आज बस्ती के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यहां वे मंडलायुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इसके साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं सीएम के इस दौरे को लेकर संबंधित अधिकारी सतर्क हैं और अपने काम को और अच्छा दिखाने के प्रयास में हैं।
प्रदेश सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दिन में करीब 11:50 बजे पुलिस लाइन में लैंड करेगा और यहां से निकलने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचेंगे और फिर मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 पर, योगी आदित्यनाथ आयुक्त सभागार में मंडल में हो रहे विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। योगी के इस बैठक इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी के दौरे को लेकर संबंधित अधिकारियों ने सड़कों को पूरी तरीके से चमका दिया है। जहां गड्ढे हैं उन गड्ढों को भर दिया है। ये विकास इतने पर ही नहीं रुका बल्कि बारिश के चलते सड़क के किनारे जो उगी झाड़ियां थी उनको भी साफ कर दिया गया है और ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव करा दिया गया है। पुलिस लाइन से आयुक्त सभागार की ओर जाने वाली सड़क को ए-वन बनाने के लिए प्रशासनिक अमला सुबह से ही पहनाने में जुटा है, जिसकी कमान एसडीएम/इओ नगर पालिका ने अपने हाथों में ले रखा है।