Site icon UP की बात

VNS News: देर रात काशी का विकास देखने ग्राउंड जीरो पर उतरे सीएम योगी, खराब व्यवस्था को देखकर अधिकारियों को लगाई फटकार

सीएम योगी वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन से पहले ग्राउंड जीरो पर उतरकर विकास परियोजनाओं का स्वयं जायजा लिया। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक भी की। यहां उन्होंने शिलन्यास व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के बारे में जाना।

फिर सीएम योगी सोमवार देर रात वाराणसी शहर में हो रहे विकास कार्यों की औचक समीक्षा करने के लिए निकल पड़े। जहां उन्हें कई कमियां देखने को मिली जिस लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाया। इसके साथ ही उन्हें समय के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद योगी ने सर्किट हाउस में रुककर मंगलवार सुबह अधिकारियों से मुलाकात की।

सीएम योगी देर रात सिगरा स्टेडियम निरिक्षण करने पहुंचे

योगी देर रात निरिक्षण करने सबसे पहले सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और वहां स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य को देखा। इसी के साथ मैदागिन स्थित टाउन हॉल मैदान में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉप्लेक्स को भी देखा। यहां से वे ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम द्वारा निर्मित करवाए जा रहे स्पोर्ट्स फिटनेस जोन विकास परियोजना का भी निरिक्षण किया। जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी काम तेजी से करवाएं और इससे संबंधित फाइलों की रिपोर्ट उन्हें मुहैया करवाएं।

सीवरेज और पेयजल समस्या से योगी हुए परेशान

सोमवार को सीएम योगी ने बैठक में शहर की सीवरेज एवं पेयजल की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकारा लगाया। योगी ने कहा कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है कि शहर में सीवरेज और पेयजल की शिकायतें कम नहीं हो रही है। उन्होंने इस समस्या के निजात के लिए भविष्य में ठोस कार्ययोजना बनाने के लिए किसी ट्रेंड संस्था से सर्वे कराकर ठोस एवं बेहतर योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रमुख सचिव आवास, सिंचाई, नगर विकास तथा नमामी गंगे को वाराणसी बुलाकर उनके साथ बैठकर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। वहीं नगर आयुक्त को आदेश देते हुए कहा कि वाराणसी को प्लास्टिक फ्री शहर बनाने में सभी तरह के प्रबंध किए जाएं ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।

आगामी त्योहारों के लिए करें विशेष तैयारी

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि विजयादशमी समेत आगामी त्योहारों को ध्यान रखते हुए सभी मार्गों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। मूर्ति विसर्जन वाले स्थानों यानी तालाबों पर विशेष साफ-सफाई, रास्तों को ठीक किया जाए और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध हों। इसी के साथ नगर निगम, विकास प्राधिकरण और बिजली विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।

साइबर अपराध से निपटने के लिए कमिश्नर को दिया आदेश

सीएम योगी ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया कि विभिन्न समूहों, व्यापारिक संगठनों, विद्यालयों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। जिससे जनता साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सके।

उत्तर प्रदेश के लिए सुख-समृद्ध की कामना की

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी कोतवाल काल भैरव का दर्शन कर उनकी आरती की थी और श्री काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेका था। फिर वहां से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन किया और बाबा के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन किया। वहीं विशालाक्षी मंदिर में भी दर्शन कर लोक कल्य़ाण और सुखी-समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की।

Exit mobile version