उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे प्रचार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल किसी सरकार या पार्टी का नहीं, बल्कि समाज और सनातन संस्कृति का भव्य आयोजन है। उन्होंने विपक्ष पर अफवाह फैलाने और आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया।
संगम का जल स्नान योग्य, अफवाह फैला रहा विपक्ष
सीएम योगी ने कहा कि अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगम का जल पूरी तरह से स्वच्छ और स्नान योग्य है। लेकिन विपक्ष मानव मल की अफवाह फैलाकर श्रद्धालुओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।
महाकुंभ का विरोध कर रहा विपक्ष
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों, विशेष रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पहले दिन से ही महाकुंभ का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के सहयोगी नेताओं ने भी महाकुंभ को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की।
महाकुंभ: समाज का आयोजन, सरकार केवल सहयोगी
योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ केवल किसी सरकार या पार्टी का आयोजन नहीं है। यह पूरी सनातन परंपरा और समाज का आयोजन है। सरकार केवल सेवक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि सदी के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए देश और दुनिया के श्रद्धालु इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
भगदड़ पीड़ितों को श्रद्धांजलि, सरकार करेगी हरसंभव मदद
सीएम योगी ने 29 जनवरी को हुई भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरकार उनके परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील की।
फर्जी वीडियो से फैलाई जा रही अफवाहें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग नेपाल, काहिरा और झारखंड की घटनाओं से जुड़े वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे अफवाहें फैलाने वाले लोग आखिर कौन हैं और उनका मकसद क्या है?
समाजवादी पार्टी की मानसिकता पर हमला
सीएम योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर अच्छे कार्य का विरोध करना समाजवादी पार्टी की मानसिकता बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थानीय बोलियों को सदन में महत्व देने का विरोध करना गलत है। हिंदी के साथ भोजपुरी, ब्रज, अवधी और बुंदेलखंडी को मान्यता दी गई है, जो संविधान द्वारा तय दायरे में आता है।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा: “बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि आज के समाजवादी उस थाली में छेद करने का काम करते हैं जिसमें वे खाते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महाकुंभ सनातन आस्था का आयोजन है, इसे बदनाम करने की कोशिशें नाकाम रहेंगी। उन्होंने साफ किया कि संगम का जल स्वच्छ है, सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है और किसी को भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।