1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने प्रयागराज में ‘कुम्भवाणी’ एफएम चैनल का क‍िया शुभारंभ, बोले- महाकुंभ को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाएगा कुम्भवाणी

सीएम योगी ने प्रयागराज में ‘कुम्भवाणी’ एफएम चैनल का क‍िया शुभारंभ, बोले- महाकुंभ को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाएगा कुम्भवाणी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेते हुए प्रसार भारती के एफएम चैनल 'कुम्भवाणी' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस चैनल के माध्यम से उन लोगों तक महाकुंभ के कार्यक्रम और संदेश पहुंचेंगे, जो शारीरिक रूप से यहां नहीं आ पाते।

By: Rekha  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी ने प्रयागराज में ‘कुम्भवाणी’ एफएम चैनल का क‍िया शुभारंभ, बोले- महाकुंभ को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाएगा कुम्भवाणी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेते हुए प्रसार भारती के एफएम चैनल ‘कुम्भवाणी’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस चैनल के माध्यम से उन लोगों तक महाकुंभ के कार्यक्रम और संदेश पहुंचेंगे, जो शारीरिक रूप से यहां नहीं आ पाते। दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोग भी इस चैनल के जरिए महाकुंभ की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

महाकुंभ को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाएगा कुम्भवाणी

सीएम योगी ने कुम्भवाणी चैनल की सफलता की कामना करते हुए कहा कि इस चैनल के माध्यम से महाकुंभ को उन लोगों तक भी पहुँचाया जाएगा जो इस महासमागम का हिस्सा नहीं बन पाते। यह चैनल उन्हें महाकुंभ की हर जानकारी, सनातन धर्म के सिद्धांत और गौरव के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्रालय के साथ प्रसार भारती का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल को संभव बनाया।

लोक परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा

सीएम योगी ने आगे कहा कि आकाशवाणी, जो कि हमारे लोक परंपरा और संस्कृति को आम जनता तक पहुंचाने का पहला माध्यम था, अब एक और कदम आगे बढ़ा है। उन्होंने याद करते हुए कहा कि बचपन में वे आकाशवाणी के माध्यम से रामचरितमानस की पंक्तियाँ ध्यान से सुनते थे। अब तकनीकी विकास के साथ लोगों को विज़ुअल माध्यम से भी धार्मिक कार्यक्रम देखने का अवसर मिल रहा है।

महाकुंभ का महत्व

सीएम ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सनातन धर्म के गौरव और गरिमा का प्रतीक है। यहां सभी पंथ, सम्प्रदाय और जाति के लोग एक साथ आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं। यह आयोजन समाज में एकता का संदेश देता है और दुनिया को एक आध्यात्मिक दृष्टिकोण प्रदान करता है।

महाकुंभ में आस्था की डुबकी

सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ में दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं, जो आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते हैं। इस अद्भुत क्षण को प्रसार भारती के कुम्भवाणी चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा, जिससे दुनिया के कोने-कोने में लोग इस महासमागम का हिस्सा महसूस कर सकेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म को ईमानदारी से आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी इस गौरवमयी धर्म के बारे में सच्ची श्रद्धा का भाव हो। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कोविड महामारी के दौरान दूरदर्शन पर रामायण के प्रसारण के दौरान बढ़ी टीआरपी का जिक्र किया, यह दर्शाता है कि धार्मिक कार्यक्रमों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

कुम्भवाणी एफएम चैनल की विशेषताएं

कुम्भवाणी एफएम चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित होगा। यह चैनल 10 जनवरी से 26 फरवरी तक ऑन एयर रहेगा और प्रातः 5:55 बजे से रात्रि 10:05 तक प्रसारण करेगा। इस चैनल के माध्यम से महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी, कार्यक्रम, और धार्मिक उद्धरण गांवों तक पहुंचाए जाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित लोग

इस मौके पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री डॉ. एल मुरुगन, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ओम प्रकाश राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...