1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, जल्द समाधान का दिया भरोसा

सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, जल्द समाधान का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुर्सियों पर बैठे लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, जल्द समाधान का दिया भरोसा

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुर्सियों पर बैठे लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पारिवारिक सम्पत्ति विवाद का निस्तारण पहले दोनों पक्ष के बीच सुलह के आधार पर किया जाय। ऐसा न होने पर कानूनी तरीके से हल निकाला जाए। जमीन के कब्जों की शिकायत पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती की जाए। किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें जो उदाहरण बने। जमीनी विवादों का समाधान तत्परतापूर्वक इस तरह होना चाहिए कि पीड़ित व्यक्ति संतुष्ट हो जाय।

आर्थिक तंगी से नहीं रुकेगा किसी का इलाजः सीएम योगी

बता दें कि जनता दर्शन कार्यक्रम में कई महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। कुछ लोगों की समस्या घरेलू जमीन विवाद को लेकर थी तो कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को उन्होंने आश्वस्त किया कि पैसे की तंगी से किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि संबंधित मरीज के इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसे जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए। इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ महिलाओं से साथ आए छोटे बच्चों का दुलार करते नजर आए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...