मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन जनता से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समाधान 15 दिनों के भीतर होना चाहिए और इसके लिए एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी जाए।
सीएम ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगभग 400 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होंने खुद जनता के पास पहुंचकर उनके प्रार्थना पत्र लिए और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा, “सरकार सभी की समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर मामले का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता को त्वरित राहत मिल सके।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न मुद्दों से संबंधित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जनता को यह आश्वासन दिया कि उनकी प्रत्येक समस्या पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा।
सीएम योगी ने जनता से मुलाकात के बाद कहा कि जनता के किसी भी समस्या को नजरअंदाज न किया जाए और सरकार इन समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि हर व्यक्ति को न्याय और राहत मिले।