Site icon UP की बात

Cm Yogi : जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी ने सुनी जनता की समस्याएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान करीब 150 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार प्रत्येक शिकायत का प्रभावी समाधान करेगी और किसी भी पीड़ित को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

बता दे कि जनता दर्शन कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित किया गया। जहां सीएम ने खुद लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाओं की संख्या अधिक रही।

मुख्यमंत्री ने कुर्सियों पर बैठे हुए प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “घबराइए मत, हर शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। सरकार सभी की समस्याओं का समाधान करने के लिए संकल्पित है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर व्यक्ति की शिकायत पर संवेदनशीलता से ध्यान दिया जाए और उनका समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए।

कुछ शिकायतों में भूमि कब्जाने की शिकायतें भी आईं, जिन पर मुख्यमंत्री ने कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो मामले की गहराई से जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाने वाले कुछ लोग भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अस्पताल के खर्च का अनुमान शीघ्र तैयार करके शासन को भेजें और विवेकाधीन कोष से पर्याप्त राशि मंजूर की जाएगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए ताकि उन्हें इलाज के लिए कोई परेशानी न हो।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

Exit mobile version