उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अचानक से दिल्ली के दौरे पर पहुंचे। योगी ने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर बाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
चुनावी चर्चा के साथ ही योगी ने अगले साल जनवरी में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ का न्योता भी पीएम नरेंद्र मोदी को दिया। इसके अलावा यह बात भी सामने आ रही है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर भी चर्चा की गई है।
उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में दो बड़े आयोजन
देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। पहला राज्य में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव और फिर दूसरा प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ का आयोजन होना है। अब इन दोनों ही कार्यक्रमों की सफलता के लिए योगी सरकार पूरे दमखम के साथ जुटी है।
जिसकी कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संभाल रखी है। इसी क्रम में सीएम योगी रविवार को दिल्ली दौरे पर निकल गए। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी से करीब एक घंटे की मुलाकात की। उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान चुनावी चर्चा के साथ ही 2025-महाकुंभ का न्योता भी दे दिया है।
संबंधित खबर… Yogi News: दिल्ली में जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण भेंट
13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि इसी महीने यूपी की खैर, मझवां, कुंदरकी, गाजियाबाद समेत 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। 13 नवंबर को सभी सीट पर वोटिंग होनी है। उपचुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस, बीजेपी और बसपा ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में भी इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का सियासी हल निकालने पर भी चर्चा हुई।