1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jaunpur LS Election 2024: भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के लिए जौनपुर में जनसभा करेंगे सीएम योगी-मोहन

Jaunpur LS Election 2024: भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के लिए जौनपुर में जनसभा करेंगे सीएम योगी-मोहन

LS Election 2024: 25 मई को छठे चरण के चुनाव के लिए सीएम योगी आज जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से सीएम योगी भाजपा उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। योगी आज सुबह 9:40 बजे जौनपुर पहुंचे। 9:50 से 10:20 तक जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक डिग्री कालेज जनसभा को संबोधित किया। वहीं 10:30 बजे मुंगराबादशाहपुर से बस्ती में जनसभा को संबोधित करने के लिए जाएंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Jaunpur LS Election 2024: भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के लिए जौनपुर में जनसभा करेंगे सीएम योगी-मोहन

LS Election 2024: 25 मई को छठे चरण के चुनाव के लिए सीएम योगी आज जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से सीएम योगी भाजपा उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। योगी आज सुबह 9:40 बजे जौनपुर पहुंचे। 9:50 से 10:20 तक जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक डिग्री कालेज जनसभा को संबोधित किया। वहीं 10:30 बजे मुंगराबादशाहपुर से बस्ती में जनसभा को संबोधित करने के लिए जाएंगे।

सीएम योगी मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के मड़ियाहूं विधानसभा के रामपुर मेला मैदान में 1:55 बजे पहुंचकर 2:25 बजे तक भदोही व मछलीशहर की सयुंक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद बीपी सरोज के पक्ष में वोट के लिए अपील करेंगे। 2:25 बजे मेला मैदान से सीधे सुल्तानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी जनसभा को करेंगे संबोधित

CM Yogi-Mohan will hold a public meeting in Jaunpur for BJP candidate Kripashankar Singh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के पक्ष में वोट के लिए अपील करेंगे। सीएम मोहन यादव 3:55 बजे जौनपुर के पुलिस लाइन में पहुंचकर 5:15 तक जौनपुर लोकसभा सीट के लिए जनसभा में हिस्सा लेंगे।

सीएम योगी की जनसभा की तैयारी पूर्ण

जिले की दोनों लोकसभा सीटों(जौनपुर और मछलीशहर)  के भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा में शामिल होंगे। जनसभा के दौरान मंच से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की सारी तैयारीयां पूर्ण हो चुकी हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...