LS Election 2024: 25 मई को छठे चरण के चुनाव के लिए सीएम योगी आज जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से सीएम योगी भाजपा उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। योगी आज सुबह 9:40 बजे जौनपुर पहुंचे। 9:50 से 10:20 तक जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक डिग्री कालेज जनसभा को संबोधित किया। वहीं 10:30 बजे मुंगराबादशाहपुर से बस्ती में जनसभा को संबोधित करने के लिए जाएंगे।
सीएम योगी मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के मड़ियाहूं विधानसभा के रामपुर मेला मैदान में 1:55 बजे पहुंचकर 2:25 बजे तक भदोही व मछलीशहर की सयुंक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद बीपी सरोज के पक्ष में वोट के लिए अपील करेंगे। 2:25 बजे मेला मैदान से सीधे सुल्तानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी जनसभा को करेंगे संबोधित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के पक्ष में वोट के लिए अपील करेंगे। सीएम मोहन यादव 3:55 बजे जौनपुर के पुलिस लाइन में पहुंचकर 5:15 तक जौनपुर लोकसभा सीट के लिए जनसभा में हिस्सा लेंगे।
सीएम योगी की जनसभा की तैयारी पूर्ण
जिले की दोनों लोकसभा सीटों(जौनपुर और मछलीशहर) के भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा में शामिल होंगे। जनसभा के दौरान मंच से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की सारी तैयारीयां पूर्ण हो चुकी हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।