CM Yogi Adityanath News: UP के Cm Yogi Adityanath ने देश में हो रहे विकास के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि हर भारतवासी का यह संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश विकसित भारत बने। CM Yogi ने ये बात, लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग के 11 हजार करोड़ रुपये की 3,419 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास के आयोजन में कहा है। इसी के साथ उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभाग के मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया।
योगी द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा है कि, “यह प्रदेश(उत्तर प्रदेश) सुरक्षा के लिए बेहतर माहौल प्रदान करता है। तो वहीं समृद्धि के नित नए सोपान की ओर अग्रसर के लिए प्रतिबद्धता और सुचारू रूप से कार्य भी करता है। आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की इस गति में जब प्रदेश का हर नागरिक सहभागी बनता है तभी प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिपूर्ति होती है।” उन्होंने इसके साथ आमजन से आह्वान भी किया कि, “हर भारतवासी का यह संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश विकसित भारत के रूप में जाना जाए।”
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए ये भी कहा कि, अयोध्या धाम में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नगर विकास के कार्यों का सबने लोहा माना है। वहीं अगले साल प्रयागराज में होने जा रहे कुंभ का आयोजन भी होना है, ऐसे में 2025 महाकुंभ को लेकर नगर विकास विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया है।