Site icon UP की बात

कारगिल युद्ध में शहीद हुए योद्धाओं को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, महराजगंज के लोगों ने भी दो बेटों को किया याद

यूपी सहित देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए। उन्होंने कारगिल में शहीद योद्धाओं की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज नए भारत में हम पीएम मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। यह नया भारत, जिसमें हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि जिस भारत में आतंकवाद, नक्सलवाद व घुसपैठ की जगह नहीं है। हर व्यक्ति को समान रूप से जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। देश के विकास के लिए न केवल केंद्र व राज्य सरकारें, बल्कि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर कार्य करते हुए लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन सभी तबके तक पहुंच रहे हैं, जो आजादी के बाद उपेक्षित थे।

सीएम योगी ने बताया कि कैप्टन मनोज पांडेय के नाम पर देश के पहले सैनिक स्कूल का नामकरण किया गया। मेजर आदित्य मिश्रा, मेजर रितेश शर्मा, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, लांस नायक सुनील जंग के परिवार वालों का अभिनंदन करता हूं। सीएम ने कहा कि यदि हम नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप 2047 में दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में स्थापित होगा।

महराजगंज में दो अमर शहीदों को किया गया याद 

महराजगंज जिले में भी कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस जिले के दो अमर शहीद योद्धाओं के पराक्रम को पूरा क्षेत्र याद कर रहा है। आपको बता दें कि महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे के निवासी शहीद पूरन बहादुर थापा और शहीद प्रदीप थापा ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सैनिकों से जमकर लोहा लिया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके इस पराक्रम को क्षेत्र के लोग तो याद कर ही रहे हैं। देश भी उनके पराक्रम के आगे नतमस्तक है।

Exit mobile version