1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi Plan: काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी

CM Yogi Plan: काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी

...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
CM Yogi Plan: काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी

प्रदेश में धार्मिक पर्यटन स्थलों को योगी सरकार विगत आठ वर्षों से लगातार विकास के कार्य करा रही है। जिसमें काशी,अयोध्या और मथुरा वृंदावन प्रमुख है अयोध्या और काशी में विकास के कार्य उच्चतम स्तर पर कराये गये और वहां धार्मिक पर्यटकों की भीड़ जुट रही है।

अब सीएम योगी का ध्यान मथुरा वृंदावन की तरफ है पूर्व में मथुरा वृंदावन के धार्मिक पर्यटन स्थलो को पुनः जीर्णोद्वार करके विकसित किया गया लेकिन जिस तरह से मथुरा वृंदावन में एक साल में करोड़ो श्रद्वालुओं का आवगमन होता है उन श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिये उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद जिला प्रशासन मथुरा वृंदावन एवं नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा लगातार कार्य कराये जा रहे है लेकिन जिस तरह से मथुरा वृंदावन में धार्मिक श्रद्वालुओं की प्रतिदिन आवगमन को देखते हुये श्रद्वालु फैसिलिटी सेंटर,उच्च क्वालिटी के सस्ते भोजनालय पर्किंग की व्यवस्था और अतिक्रमण मुक्त रोडे एवं सड़कों का चौड़ीकरण एवं बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर मुख्यमंत्री लगातार गंभीर नजर आ रहे है।

जनपद मथुरा वृंदावन नगर निगम में नालों एवं रोड की सफाई, कूड़ा प्रबंधन एवं उच्च स्तर के स्ट्रीट लाइट इत्यादि पर भी उनका ध्यान है और इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विभागीय मंत्री एवं प्रमुख सचिव नगर विकास को मथुरा वृंदावन के कार्यो को लेकर सीधे दिशा निर्देश दिये गये है। इस संदर्भ में नगर विकास प्रमुख सचिव द्वारा लगातार निर्देश दिये गये है और उनके द्वारा जनपद मथुरा वृंदावन का जल्द दौरा करने जा रहे है। हालांकि नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं वह नगर आयुक्त के निर्देशन में अनवरत चल रहे हैं। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा ली जा रही है। सीएम योगी द्वारा अब मथुरा वृंदावन पर पूरी तरह फोकस होने के कारण अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है। सीएम योगी के निर्देश हैं कि मथुरा वृंदावन में पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं के लिये उच्चतम स्तर की व्यवस्था होनी चाहिये।

एडिटर इन चीफ आर सी भट्ट की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...