1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, बाड़े में छोड़ा शेर और शेरनी को

CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, बाड़े में छोड़ा शेर और शेरनी को

उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज वाराणसी के बाद अपने शहर गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां आते ही उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह करीब 10 बजे भाजपा के सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद सबसे पहले वह चिड़ियाघर गए और वहां बब्बर शेर भरत व शेरनी गौरी को बाड़े में छोड़ा । इसके बाद सुबह 11 बजे से एनेक्सी भवन सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के बैठक में शामिल हुए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, बाड़े में छोड़ा शेर और शेरनी को

उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज वाराणसी के बाद अपने शहर गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां आते ही उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह करीब 10 बजे भाजपा के सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद सबसे पहले वह चिड़ियाघर गए और वहां बब्बर शेर भरत व शेरनी गौरी को बाड़े में छोड़ा । इसके बाद सुबह 11 बजे से एनेक्सी भवन सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के बैठक में शामिल हुए।

योगी का गोरखपुर दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह गोरखपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने चिड़ियाघर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी आज करेंगे।

उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज वाराणसी के बाद अपने शहर गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां आते ही उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह करीब 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद सबसे पहले वह चिड़ियाघर गए और वहां बब्बर शेर भरत व शेरनी गौरी को बाड़े में छोड़ने का काम किया। उसके बाद सुबह 11 बजे से एनेक्सी भवन सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के बैठक में शामिस हुए।

बैठक में शामिल होने के बाद, नौकायन से देवरिया बाईपास तक बन रहे फोरलेन का निरीक्षण करेंगे और देवरिया बाईपास के चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। फिर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। और दोपहर बाद जेल बाईपास रोड, गोड़धोइया नाला, खजांची ओवरब्रिज एवं नकहा रेल ओवरब्रिज की प्रगति का भी निरीक्षण करने पहुंचेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...