UP NEWS: आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मथुरा -वृंदावन में इसके चलते खास तैयारियां की गई हैं। इस दौरान सीएम योगी आज मथुरा में ब्रजवासियों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे। इस कारण मथुरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
दरअसल, यूपी समेत देशभर में चारों ओर आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्मोत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
वह कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए आगरा से मथुरा पहुंच गए है। यहां वह कृष्ण जन्मस्थली का दर्शन करेंगे।वहीं, पूरे मथुरा-वृंदावन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस दौरान 4100 सुरक्षाकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।
आज मथुरा-वृंदावन के अलावा लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत अन्य शहरों में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। लखनऊ, आगरा, रामपुर कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बस्ती, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों में लाखों श्रद्धालु बडी भक्ति के साथ जन्मउत्सव मनाने के लिए तैयार है। हर जगह बस ” हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ” की धुन भक्तों द्वारा सुनाई दे रही है।
सीएम योगी ने जनमाष्टमी के सुअवसर पर कहा कि आज मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस महोत्सव को खास बनाने के लिए बरसाना में श्री राधा रानी मंदिर जाने हेतु रोप-वे सुविधा समेत ₹1,037 करोड़ की विभिन्न 178 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी हुआ है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संकलित ग्रंथ ‘मीराबाई’ भजन का विमोचन भी किया गया। सीएम योगी का कहना है कि विरासत के संरक्षण के लिए, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए उसके विकास को नए अंदाज में प्रस्तुत करना आज की आवश्यकता है।