1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj Mahakumbh :महाकुंभ हादसे के तीसरे दिन प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, लिया जायजा

Prayagraj Mahakumbh :महाकुंभ हादसे के तीसरे दिन प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, लिया जायजा

प्रयागराज महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं, सीएम योगी ने शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। सबसे पहले वह संगम तट पर वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Prayagraj Mahakumbh :महाकुंभ हादसे के तीसरे दिन प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, लिया जायजा

प्रयागराज महाकुंभ: महाकुंभ में हुई भगदड़ के तीसरे दिन सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। सबसे पहले वह संगम तट पर वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी।करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए। महाकुंभ में मौनी अमावस्या 28 जनवरी की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा. बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान से पहले सीएम योगी का यह सर्वेक्षण बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन भी 3 फरवरी को होने वाले स्नान को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है |

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...