Site icon UP की बात

Prayagraj Mahakumbh :महाकुंभ हादसे के तीसरे दिन प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, लिया जायजा

प्रयागराज महाकुंभ: महाकुंभ में हुई भगदड़ के तीसरे दिन सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। सबसे पहले वह संगम तट पर वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी।करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए। महाकुंभ में मौनी अमावस्या 28 जनवरी की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा. बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान से पहले सीएम योगी का यह सर्वेक्षण बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन भी 3 फरवरी को होने वाले स्नान को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है |

Exit mobile version