नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्रालय पहुंचे | जहां सीएम गृहमंत्री अमित शाह के साथ तीन आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में यूपी के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, संजय प्रसाद भी मौजूद रहेंगे |
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर राज्य जेल अधिकारियों द्वारा विचाराधीन कैदियों को राहत प्रदान करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 479 के प्रावधानों को लागू करने के लिए कहा है |