1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: सीएम योगी ने राष्ट्रपिता को याद कर अर्पित की श्रद्धांजलि, ‘स्वच्छता अभियान’ में भी हुए शामिल

UP NEWS: सीएम योगी ने राष्ट्रपिता को याद कर अर्पित की श्रद्धांजलि, ‘स्वच्छता अभियान’ में भी हुए शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: सीएम योगी ने राष्ट्रपिता को याद कर अर्पित की श्रद्धांजलि, ‘स्वच्छता अभियान’ में भी हुए शामिल

UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इसके साथ ही सीएम ने स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी गांधी आश्रम भी पहुंचकर चरखा भी चलाया। गांधी जयंती के इस मौके पर सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम ने ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत की सफाई

बता दें कि मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनके सिद्धांतों को याद करते हुए ‘स्वच्छता अभियान’ की भावना को बढ़ावा देने के लिए खुद भी सफाई की। इसके साथ ही उन्होंने यह संदेश भी दिया कि हम सभी को अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए और एक स्वच्छता अभियान में शामिल होकर समाज को एक नई दिशा देने में अपना सहयोग करना चाहिए।

सीएम ने गांधी आश्रम का किया दौरा

दरअसल, सीएम योगी ने गांधी आश्रम का दौरा भी किया, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं दूसरी ओर गांधी आश्रम में जाकर उन्होंने चरखा भी चलाया, जो महात्मा गांधी जी के स्वदेशी आंदोलन और आत्मनिर्भरता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। सीएम ने कहा कि चरखा चलाना न केवल एक प्रथा है, बल्कि यह गांधी जी के विचारों को भी पुनर्जीवित करने का एक साधन है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...