उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरदोई के माधौगंज क्षेत्र स्थित रुइया गढ़ी में आयोजित विजय दिवस समारोह में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने न केवल विकास परियोजनाओं की सौगात दी, बल्कि कानून-व्यवस्था, वक्फ संपत्ति, बंगाल में हुई हिंसा और विपक्ष की चुप्पी पर तीखे प्रहार किए।
मुख्यमंत्री योगी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वक्फ अधिनियम में संशोधन कर अब वक्फ की खाली पड़ी जमीनों पर अस्पताल, गरीबों के लिए मकान, स्कूल, विश्वविद्यालय और हाइलाइट बिल्डिंग बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा –”अब कोई भी वक्फ की जमीन पर कब्जा कर गुंडागर्दी नहीं कर सकेगा। इससे जो लोग अब तक जमीन की लूट में शामिल थे, वे बेचैन हो गए हैं।”
मुख्यमंत्री ने यूपी में पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा: “2017 से पहले यूपी में हर दूसरे दिन दंगा होता था। अब हम इन दंगाइयों का इलाज ‘डंडे’ से करते हैं। यह लोग बिना डंडे के नहीं मानते।”
सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है और मुख्यमंत्री, कांग्रेस, सपा, टीएमसी सब मौन हैं। “अगर किसी को बांग्लादेश अच्छा लगता है तो वे वहां चले जाएं। भारत की धरती पर बोझ बनने की कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार की तुलना ‘दंगाइयों के संरक्षक’ से की और न्यायपालिका की सराहना की, जिसने वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए।
650 करोड़ की विकास योजनाएं और रोजगार पर फोकस
मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई को ₹650 करोड़ की 729 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि अब लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश निवेश का केंद्र बन रहा है और लाखों युवाओं को रोजगार मिलने वाला है।
दिव्यांगों को उपकरण वितरित, बच्चों का अन्नप्राशन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए, साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। उन्होंने अमर सेनानी राजा नरपति सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम