Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: बिजनौर में 23 मिनट तक सपा-बसपा और कांग्रेस पर गरजे CM YOGI

CM YOGI roars at SP, BSP and Congress for 23 minutes in Bijnor

CM YOGI roars at SP, BSP and Congress for 23 minutes in Bijnor

Loksabha Election 2024: बिजनौर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी का संबोधन यहां 23 मिनट का रहा और वे अपने भाषण में सपा, बसपा और कांग्रेस को एक साथ लपेटकर खुब खरी-खोटी सुनाई।

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिजनौर संसदीय क्षेत्र पहुंचे। सीएम योगी का हेलिकॉप्टर आलमपुर गावड़ी में रुका। इसके बाद वे जनसभा स्थल पर पहुंचे और जनसभा को करीब 23 मिनट तक संबोधित किया। इन 23 मिनट में उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी को किसी भी रूप में नहीं बख्श कर, खुब खरी खोटी सुनाई।

क्या बोले बिजनौर में योगी आदित्यनाथ

CM YOGI ADITYANATH ने कहा कि यूपी में अब ना कर्फ्यू लगता है और ना ही दंगा होता है, यहां अब सब चंगा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सभी को सुरक्षा का माहौल दिया गया है, जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासनकाल में अपराधियों को सरकार संरक्षण देती थी। जिससे उन अपराधियों के मंसूबे बड़े रहते थे।

मुरादाबाद ससंदीय सीट के ग्राम आलमपुर गावड़ी में हुआ ये आयोजन

मुरादाबाद लोकसभा सीट के ग्राम आलमपुर गावड़ी में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के लिए आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान 23 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने 2014 से पहले के भारत को भी देखा है और अब 2014 के बाद का भारत भी आपके समक्ष है। दुनिया में मात्र 10 वर्ष के कम समय में कोई देश इस तरह के तेजी के साथ विकास के पथ पर प्रगति कर सकता है। उसका उदाहरण आप सब के सामने भारत देश के रूप में उपस्थित है।

प्रधानमंत्री ने बढ़ाई देश की आन-मान और शान

CM YOGI ADITYANATH ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशलतम नेतृत्व में दुनिया भर में देश का माथा ऊंचा हुआ है। जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस के एजेंडे में कभी विकास का नाम रहा ही नहीं है। उन्होंने तो सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है।

भाजपा शासनकाल में अपराधियों के लिए दो ही स्थान या तो जेल या जहन्नुम

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में अपराधी या तो जेल में है या जहन्नुम में है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद को भी विकास की पटरी पर लाने का काम भी भाजपा के शासनकाल में ही हुआ है। उन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के झांसे में ना आने का आह्वान किया।

Exit mobile version