Site icon UP की बात

Prayagraj News: महाकुंभ को लेकर बोले सीएम योगी, प्रयागराज बनेगा ग्लोबल ब्रांडिंग का माध्यम

UP CM Adityanath strict on negligence of officers, Order given to submit report

UP CM Adityanath strict on negligence of officers, Order given to submit report

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने महाकुंभ मेला 2025 के संदर्भ में, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में साल 2019 में कुंभ मेले की बात कही। फिर उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 में लोगों की अपक्षाएं अधिक हैं। आमजन की आस्था और आकांक्षा को देखते हुए महाकुंभ की गरिमा और महत्ता के अनुरूप आयोजन सफल होना चाहिए।

योगी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में पूरे विश्व को सनातनीय भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन प्रदेश के साथ-साथ भारत की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए भी माध्यम बनेगा। ऐसे में इसकी सफलता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा। इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास, कुंभ मेलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने अब तक हुई तैयारियों की जानकारी सीएम योगी को दी।

2019 में पीएम मोदी के मार्ग दर्शन में हुआ था कुंभ का सफल आयोजन

योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में साल 2019 में कुंभ का आयोजन प्रयागराज में सफलतापूर्वक हुआ। पर लोगों की अपेक्षाएं इस बार हमसे अधिक हैं। आम लोगों की आस्था, उनकी अपेक्षाएं और आकांक्षा का ध्यान रखते हुए महाकुंभ की गरिमा और महत्ता के अंतर्गत आयोजन करना होगा। इसके लिए हमें एक टीमवर्क के रूप में एक साथ आकर काम करना होगा। आपको बता दें कि महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन इस बार 4,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में हो रहा है।

जिसको ध्यान में रखते हुए पार्किंग, पुल, घाट, स्ट्रीट लाइट, शौचालय आदि की संख्या को और बढ़ाना चाहिए। श्रद्धालुओं व पर्यटकों के साथ-साथ कल्पवासियों की सुरक्षा, सुविधा और आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्था को ध्यान में रखें। इसी के साथ मेला क्षेत्र में कोई भी पार्किंग, संगम से पांच किमी से अधिक दूरी पर न बनी हो।

बिजनौर से बलिया तक हो गंगा नदी साफ

योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि बिजनौर से बलिया तक गंगा नदी में कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। एक भी नाला अथवा सीवेज का गंदा पानी नदी में नहीं गिरना चाहिए। इसके लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ सभी संबंधित जिले में गंगा स्वच्छ समिति को एक्टिव करें। गांवों से किसी भी प्रकार का कूड़ा नदी में न डाला जाए। मृत जानवरों को नदी में न फेंका जाए। फिर मुख्यमंत्री योगी ने सात रिवर फ्रंट रोड, 14 आरओबी और सात पुराने घाटों सहित, छह लेन सेतु और एयरपोर्ट का निर्माण अक्तूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश

1. प्रयागराज विकास प्राधिकरण अपना अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखें। रोड साइड डेवलपमेंट कार्य सितंबर तक पूरा हो।
2. परिवहन विभाग 7,000 से अधिक बसों की व्यवस्था को सुनिश्चित करे। नगर विकास ईवी शटल बसें भी उपलब्ध कराएं।
3. महाकुंभ मेले की संस्कृति के अनुरूप ही नगर को सजाएं। कुंभ से जुड़े कथानक, सनातन संस्कृति के प्रतीक चित्रित करें।
4. चौराहों पर कुंभ के लोगो को लगाया जाए। इसी के साथ थीम आधारित द्वार, स्तंभ, लाइटिंग हो।
5. पिछली बार(2019) की तरह स्वच्छता के प्रयास करें। महाकुंभ प्रतिबंधित पॉलिथीन मुक्त हो।
6. प्रयागराज का हर एक वार्ड-हर एक मोहल्ला स्वच्छ होना चाहिए, इसके लिए मोहल्ला स्वच्छता समिति गठित कराएं।
7. मुख्य सड़कों पर ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए जाएं। ग्रीन प्रयागराज-ग्रीन महाकुंभ का लक्ष्य लेकर कार्य करें।
8. मेला क्षेत्र में डेढ़ लाख शौचालयों की व्यवस्था हो। इसके लिए 10 हजार से अधिक कर्मचारियों का मानदेय समय से दिया जाए।

Exit mobile version