1. हिन्दी समाचार
  2. Lakhimpur Khiri
  3. UP News: सीएम योगी ने लखीमपुर में आतंकवाद को लेकर कहा- “सभ्य समाज में आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं”

UP News: सीएम योगी ने लखीमपुर में आतंकवाद को लेकर कहा- “सभ्य समाज में आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं”

लखीमपुर खीरी के पलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवाद, माफियागीरी और सपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना। पढ़िए पूरी खबर।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: सीएम योगी ने लखीमपुर में आतंकवाद को लेकर कहा- “सभ्य समाज में आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया पहुंचे, जहां उन्होंने शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया और जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद व अराजकता के खिलाफ तीखा संदेश दिया।

आतंकवाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान

  • “सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।”
  • “भारत सरकार सुरक्षा, सेवा और सुशासन के मॉडल पर काम कर रही है।”
  • “अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो उसे जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जवाब दिया जाएगा।”
  • “नया भारत न किसी को छेड़ता है और न किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ता है।”

सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा:

  • “सपा और कांग्रेस जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।”
  • “छत्रपति शिवाजी महाराज और राणा सांगा का अपमान करते हैं, लेकिन औरंगजेब और बाबर का महिमा मंडन करते हैं।”
  • “हमने यूपी को माफिया और दंगों से मुक्त कर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बना दिया है।”

शारदा नदी चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण

  • मुख्यमंत्री योगी ने मोटरबोट से शारदा नदी पर हो रहे चैनलाइजेशन कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।
  • कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अफसरों को जरूरी निर्देश भी दिए।
  • निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी मौजूद रहीं।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...