Site icon UP की बात

Basti News: बस्ती में बोले सीएम योगी, भाजपा सरकार ने किसानों के हित में फिर से शुरू कराया चीनी मील

बस्ती जिले के कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान के 15वें स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। भाजपा नेताओं, छात्रों और विद्यालय के स्टाफ द्वारा तालियों की गूंज के साथ उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उनका अभिनंदन किया।

बंद चीनी मिलों का फिर से संचालन

सीएम योगी ने अपने भाषण में पूर्व सरकारों की आलोचना की, जिन्होंने चीनी मिलों को बंद करवा दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हित में काम करते हुए बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू कराया है, और अब ये मिलें सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं।

जन्मभूमि और जननी के प्रति दायित्व

मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में जननी और जन्मभूमि के प्रति दायित्व के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी की सफलता तब तक पूर्ण नहीं होती जब तक वह अपनी मां और मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करता।

यूपी में फार्मा पार्क का विकास

योगी ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा फार्मा पार्क शुरू करने की योजना है। दो हजार एकड़ जमीन पर फार्मा और नर्सिंग क्षेत्रों के उद्योग विकसित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल के पहले चरण में बुंदेलखंड में काम शुरू हो चुका है।

बस्ती में मेडिकल और फार्मेसी कॉलेज की स्थापना

मुख्यमंत्री ने बस्ती जिले में हो रहे तेज विकास की चर्चा की, जहाँ मेडिकल और फार्मेसी कॉलेज का निर्माण हो चुका है। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की भी योजना साझा की, जिससे युवाओं की प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलेंगे।

पर्यावरण संरक्षण की अपील

अपने संबोधन के अंत में, सीएम योगी ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने नोएडा में बढ़ते प्रदूषण का उदाहरण देते हुए इसे एक गंभीर समस्या बताया और छात्रों से इस दिशा में प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और महत्वपूर्ण बना दिया।

Exit mobile version