1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Chandauli News: यूपी के चंदौली में बोले सीएम योगी, ‘संत सत्ता का गुलाम नहीं…’

Chandauli News: यूपी के चंदौली में बोले सीएम योगी, ‘संत सत्ता का गुलाम नहीं…’

यूपी के चंदौली में सीएम योगी ने अघोश्वर पीठ कीनाराम बाबा के दर्शन पूजन किया फिर अघोश्वर कीनाराम की चर्चा करते हुए विपक्ष पर इशारों-इशारों पर कह डाली बड़ी बात।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Chandauli News: यूपी के चंदौली में बोले सीएम योगी, ‘संत सत्ता का गुलाम नहीं…’

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कल चंदौली में आयोजित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के पिछले 10 सालों में देश के अंदर जो बदलाव आए हैं जो कुछ भी दिया, उन्होंने कहीं भी नहीं कहा कि मैं इस जाति को दूंगा या इस क्षेत्र को दूंगा या फिर इस योजना का लाभ केवल इसी वर्ग को मिलेगा। उन्होंने देश को बस एक ही मंत्र से बांधा, सबका साथ सबका विकास।

इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अघोश्वर पीठ कीनाराम बाबा के दर्शन पूजन करने के बाद चर्चा करते हुए इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी। सीएम योगी ने कहा कि ये चीजें दिखाती हैं कि एक संत एक योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता है। बल्कि वह अपने कदमों पर दूसरों को चलने के लिए मजबूर करता है। यही कार्य आज से 425 वर्ष पहले इसी रामगढ़ में जन्मे पूज्य बाबा अघोराचार्य कीनाराम महाराज ने अपनी दिव्य साधना के माध्यम से हम सबके सामने प्रस्तुत किया।

देश के विकास के लिए छूत और अस्पृश्यता की भावना को समाज से करना होगा दूर

सीएम योगी ने अघोश्वर पीठ की बात करते हुए कहा कि अघोरेश्वर कीनाराम ने एक उच्च कुलीन परिवार में जन्म लिया था लेकिन उन्होंने कहा कि छूत और अस्पृश्यता की भावना को त्यागना होगा, तभी यह देश सुरक्षित हो पाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बाबा कीनाराम ने यहां के दलित को, वनवासियों को और यहां के जनजातिय समुदाय को एक बड़ी संख्या में अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करते हुए उनके जीवन को विकसित करने के लिए अनेक कार्यक्रम भी चलाए।

शाहजहां को भी पीट कर भगा दिया- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि दूसरी तरफ मुगल आक्रांताओं को उस समय सबक सिखाने के लिए शाहजहां को भी पीट कर और फटकार लगाकर भगाने का काम किया था जो उनके चमत्कार को देखने की प्रतीक्षा कर रहा था। उन्होंने उस समय के जो विदेशी आक्रांता जो शासक थे उनको फटकार लगाई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...