1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में बोले सीएम योगी- ये चुनाव राम भक्त और राम द्रोहियों के मध्य

Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में बोले सीएम योगी- ये चुनाव राम भक्त और राम द्रोहियों के मध्य

Gorakhpur News: आम चुनाव के आखिरी चरण में राजनेताओं के बीच तीखी नोक-झोंक और जुबानी जंग ते हो गई है। ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए एक बार फिर इस चुनाव को राम भक्त और राम द्रोहियों के बीच बताया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में बोले सीएम योगी- ये चुनाव राम भक्त और राम द्रोहियों के मध्य

Gorakhpur: आम चुनाव के अंतिम पड़ाव में सीएम योगी ने गोरखपुर में इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए 2024 के चुनाव को राम भक्त और राम द्रोही मध्य होने वाला चुनाव कहा। फिर सीएम योगी ने कहा कि राम भक्त और राम द्रोही के बीच होने वाले चुनाव में न तो कभी राम द्रोही जीता है, न जीत रहा है और न ही आगे जीतेगा।

गोरखपर में सीएम योगी ने रवि किशन के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की

योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद रवि किशन के पक्ष में लोगों से वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था क्योंकि अयोध्या के राम मंदिर का ताला खुलवाने में उन्होंने मदद किया था। और ये कांग्रेसी, आज भी कह रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था इससे दुनिया में भारत को लेकर गलत संदेश जाएगा। लेकिन 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन हो गया और राम भक्त भारी संख्या में अपने आराध्य के दर्शन करने देश विदेश से आ रहे हैं।

रामभक्त और रामद्रोही के बीच 2024 का चुनाव

सीएम योगी ने इस दौरान सपा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा राम मंदिर को बेकार मानती है। इनकी बुद्धि कहीं भ्रष्ट तो नहीं हो गई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में रोजाना जो भीड़ उमड़ रही है उससे साफ है कि राम मंदिर तो ठीक बना है लेकिन इनकी बुद्धि में भूसा भर गया है इसलिए इन्हें राम मंदिर बेकार लग रहा है।

फिर आगे सीएम योगी ने कहा कि ये पूरा चुनाव ही राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच चल रहा है। राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग आपकी आंखों में धूल झोंकने का काम करने में लगें हैं। मैं आपको बता दूं कि रामद्रोही कभी चैन से नहीं बैठ पाया हैं और राम द्रोही न पहले कभी विजयी हुआ और न आगे कभी होगा।

गोरखपुर भाजपा का गढ़

गोरखपुर संसदीय सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार यहां से सांसद रहे हैं। इस बार भाजपा ने मौजूदा सांसद रवि किशन को दूसरी बार टिकट मैदान पर उतारा है। जिनका मुकाबला इंडी गठबंधन की काजल निषाद से होना हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...