1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: कानपुर में बोले सीएम योगी- इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की भुगत रहें है सजा

Kanpur News: कानपुर में बोले सीएम योगी- इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की भुगत रहें है सजा

सीएम योगी ने कानपुर में आज 725 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है। सीसामऊ इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि- पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की सजा भुगत रहे हैं। जब पूर्व राष्ट्रपति कानपुर आए थे, उस दिन सपा विधायक दंगे की साजिश रचने में लगे थे। वह आज अपने कर्मों की वजह से जेल में है, इसलिए उनकी विधायकी भी चली गई। यही कारण है कि यहां उपचुनाव होने जा रहा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Kanpur News: कानपुर में बोले सीएम योगी- इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की भुगत रहें है सजा

सीएम योगी ने कानपुर में आज 725 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है। सीसामऊ इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि- पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की सजा भुगत रहे हैं। जब पूर्व राष्ट्रपति कानपुर आए थे, उस दिन सपा विधायक दंगे की साजिश रचने में लगे थे। वह आज अपने कर्मों की वजह से जेल में है, इसलिए उनकी विधायकी भी चली गई। यही कारण है कि यहां उपचुनाव होने जा रहा है।

20% बेटियों की हिस्सेदारी पुलिस भर्ती में

योगी ने संबोधन में रहा कि 60 हजार से ज्यादा नौजवानों को हम पुलिस भर्ती करवा रहे हैं। इसमें 20% बेटियां होंगी। ये बेटियां सपा के गुंडों का इलाज करेंगी। इधर, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को नजरबंद कर दिया गया है। विधायक के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ झुनझुना बजाकर विरोध किया था।

सीएम योगी कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में संबोधन करने गए हैं। बता दें कि सपा नेता इरफान सोलंकी यहां से विधायक थे, लेकिन आगजनी केस में 7 साल की सजा के बाद विधायकी उनके हाथ से चली गई और बदले में उन्हें जेल की हवा मिली। ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव होने हैं।

स्पष्ट कर दें कि साल 2022 में रामनाथ कोविंद जब राष्ट्रपति थे, तब कानपुर दौरे पर आए थे। उसी दिन शहर में भाजपा नेता नुपूर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए बयान को लेकर कानपुर में हिंसा भड़क चुकी थी। वहीं सीएम ने करीब 2 साल बाद इस हिंसा के पीछे इरफान सोलंकी के नाम का जिक्र किया है।

योगी के 35 मिनट के भाषण में ये मुख्य बातें…

1-लाल इमली मिल को फिर से हमारी सरकार शुरू करेगी।
2- दो लाख युवाओं को सरकार नौकरी देगी। इसमें यदि कोई कुछ करेगा तो उसे आजीवन कारावास, एक करोड़ का जुर्माना भी लगा रहे हैं।
3- अयोध्या कांड में सपा मुखिया ने आरोपी का समर्थन किया जो कि सद्भावना पूर्ण नहीं है, इसपर बुलेट ट्रेन चलेगी।
4-अराजकता करना सपा वालों की पहचान।
5- हमारी सरकार में गुंडागर्दी करने की किसी को छूट नहीं है।
6- इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की सजा भुगत रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...