Site icon UP की बात

Prayagraj News: प्रयागराज में बोले सीएम योगी, माफिया से निपटते हैं तो सपा को पीड़ा होती है

सीएम योगी ने शनिवार को प्रयागराज के फूलपुर में रैली की जहां उमेश पाल की पत्नी जया पाल भी मंच पर मौजूद रहीं। सीएम ने जया पाल की तरफ इशारा करते हुए कहा- याद करिए, जया पाल और पूजा पाल के साथ क्या हुआ था? किस तरह का अत्याचार हुआ? कोई पूछने वाला था क्या?

सपा से जुड़े दुर्दांत माफिया निर्दोष लोगों की हत्या कर संपत्ति पर कब्जा करते थे। व्यापारियों का अपहरण करते थे। बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते थे। पर्व और त्योहारों में व्यवधान डालकर अशांति पैदा करते थे, इसीलिए आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में न कर्फ्यू और न दंगा…सब चंगा है।

उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में सरेआम अतीक गैंग ने हत्या कर दी थी। इस हत्या का सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें अतीक का बेटा फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा था। बाद में झांसी में हुए एनकाउंटर में STF ने उसे मार गिराया था।

सपा ने माफिया को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया

योगी ने कहा- पहले दिन ही कहा था कि यूपी को दंगा मुक्त बनाएंगे। माफिया से सख्ती से निपटेंगे। आपने देखा होगा कि सपा को इससे पीड़ा होती है। नकल माफिया को बचाने के लिए इन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।

जितने भी दुर्दांत और खतरनाक माफिया हैं, वे सब सपा के गले का हार हैं। उन्हीं से इनकी आजीविका चलती है। उन्हीं के घरों से ये लोग जीते हैं। फूलपुर में हफ्ते भर में योगी की यह दूसरी जनसभा है।

यूपी उपचुनाव को लेकर आज CM योगी 4 सीटों पर प्रचार करेंगे। फूलपुर के बाद कानपुर की सीसामऊ सीट पर रोड शो करेंगे। फिर अलीगढ़ की खैर में जनसभा करेंगे। इसके बाद शाम को गाजियाबाद में रोड शो है।

योगी के रैली की मुख्य बातें…

सपा शासन में अत्याचार होता था, कोई पूछने वाला नहीं था

योगी ने कहा- याद करिए, जया पाल और पूजा पाल (मौजूदा सपा विधायक) के साथ क्या हुआ था? किस तरह का अत्याचार हुआ था? कोई पूछने वाला था क्या?

योगी ने कहा-हमने सबको जोड़ने का काम किया

योगी ने कहा- हमने सबको जोड़ने का काम किया। ये सपा प्रदेश को कहां ले आई थी। इनका गठबंधन प्रदेश को कहां ले जा रहा था? हर दिन एक नया घोटाला होता था। विकास से इनको कोई लेना-देना नहीं था। ये सपा आपको गुमराह करेगी।

योगी ने कहा- हम बंटे थे, इसिलए अपमान झेला

योगी ने कहा- सपा राम मंदिर, दीपोत्सव, देव दीपावली, परीक्षाओं की शुचिता, विकास, गरीबों की योजनाओं का विरोध करती है। सिर्फ बांटने की राजनीति करती है। अयोध्या में राम मंदिर का 500 साल तक इंतजार क्यों करना पड़ा? काशी में हमें अपमान क्यों झेलना पड़ा? मथुरा में क्यों अपमान झेलना पड़ा? क्योंकि हम बंटे थे। बंटे थे तो कटे थे। बंटना नहीं है।

माफिया से निपटते हैं तो सपा को पीड़ा होती है

योगी ने कहा-हमने पहले दिन ही कहा था कि यूपी को दंगा मुक्त बनाएंगे। माफिया से सख्ती से निपटेंगे। आपने देखा होगा कि सपा को इससे पीड़ा होती है। नकल माफिया को बचाने के लिए इन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।

योगी ने कहा-सपा का विकास से कोई रिश्ता नहीं

योगी ने कहा- मेडिकल कॉलेज की स्थापना, काशी की देव दीपावली, अयोध्या का दीपोत्सव, मेरठ से प्रयागराज को एक्सप्रेस-वे से जोड़ना और महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। सपा का कोसों दूर तक इससे कोई रिश्ता नहीं हैं। इनको विकास से, युवाओं, किसानों और व्यापारियों से मतलब नहीं रहा। इनका एक ही मतलब है- सबका साथ और सैफई परिवार का विकास। इससे ऊपर ये सोच नहीं सकते।

Exit mobile version