1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. Agra News: आगरा में सीएम योगी ने संतों की धर्मसभा में कहा – “यही है सनातन धर्म की ताकत”

Agra News: आगरा में सीएम योगी ने संतों की धर्मसभा में कहा – “यही है सनातन धर्म की ताकत”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा दौरे के दौरान राजामंडी स्थित प्रसिद्ध दरियानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर आयोजित Dharm Sabha में देशभर से आए संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद यह ब्रजभूमि पर संतों का सबसे बड़ा समागम है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Agra News: आगरा में सीएम योगी ने संतों की धर्मसभा में कहा – “यही है सनातन धर्म की ताकत”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा दौरे के दौरान राजामंडी स्थित प्रसिद्ध दरियानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर आयोजित Dharm Sabha में देशभर से आए संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद यह ब्रजभूमि पर संतों का सबसे बड़ा समागम है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित Mahakumbh 2025 की दिव्यता और भव्यता को पूरी दुनिया ने देखा, जहां 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। यह सनातन संस्कृति की शक्ति और संतों के संकल्प का परिणाम है।

राम मंदिर और महाकुंभ – दोनों संतों के संकल्प से संभव हुए

सीएम योगी ने कहा कि जैसे अयोध्या में 500 वर्षों के बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया, वैसे ही महाकुंभ जैसे आयोजनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना भी संतों की आस्था और प्रयासों का परिणाम है। पहले महाकुंभ को केवल साधु-संतों का आयोजन माना जाता था, लेकिन अब यह mass spiritual movement बन चुका है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में आए 66 करोड़ श्रद्धालुओं में से लगभग 50 लाख साधु-संत थे, जो समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।

ब्रज भूमि पर सनातन परंपरा का उत्सव

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज की भूमि आज फिर एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन रही है। संतों का ऐसा विशाल जमावड़ा महाकुंभ के बाद पहली बार यहां देखा गया है। उन्होंने कहा कि यह ब्रज की महिमा और सनातन परंपरा की जीवंतता को दर्शाता है।

प्रदर्शनी में देखेंगे सरकार की 8 साल की विकास यात्रा

पूजा और धर्मसभा के बाद मुख्यमंत्री GIC मैदान में आयोजित exhibition का भी दौरा करेंगे, जो योगी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती है। इस दौरान वे जनता को भी संबोधित करेंगे और सरकार की development journey की जानकारी साझा करेंगे।

READ MORE… Agra News: आगरा दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ, धार्मिक कार्यक्रम और विकास प्रदर्शनी में करेंगे शिरकत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...