Site icon UP की बात

Lucknow News: प्रेस वार्ता में बोले सीएम योगी, 50 साल में कांग्रेस के चेहरे तो बदले पर चरित्र वहीं

CM Yogi said, the face of Congress has changed in 50 years but the character remains same

CM Yogi said, the face of Congress has changed in 50 years but the character remains same

Up News: CM योगी ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर आपातकाल को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, देश में आज से 50 वर्ष पहले आपातकाल लगाया गया था ऐसे में 50 वर्षों में केवल चेहरे बदले हैं मंशा नहीं । बता दें कि आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय ठीक 50 वर्ष पहले आज ही के दिन देर रात को घटित हुआ था, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत के संविधान का गला घोंटकर भारत के लोकतंत्र को पूरी तरह से समाप्त करने की अपनी साजिश रची थी।

25 जून 1975 को लगा था अपातकाल

योगी ने कहा कि, इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 25 जून 1975 की रात के अंधेरे में भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने की अपनी पूरी कोशिश की थी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई, जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी और सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में बंद करके लोकतंत्र का पूरी तरह से गला घोंटने की प्रयास किया था।

50 साल बाद कांग्रेस पार्टी में चेहरे तो बदल गए होंगे, लेकिन उनका चरित्र, उनके हाव-भाव अभी भी वही हैं, जो 1975 में इमरजेंसी के समय दिखे थे। कांग्रेस और उनके सहयोगियों को देश और देश की जनता कभी भी माफी नहीं करेगी। उन्हें इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Exit mobile version