Loksabha Election 2024: आम चुनाव 2024 के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र को जारी कर दिया है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह संकल्प पत्र चार स्तंभो पर आधारित है जिसमें सभी का हित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और भाजपा के संकल्प पत्र की एक-एक खूबियां बताई। मीडिया जगत के लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘देश की 18वी लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार का काम जोरों से चल रहा है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र चार स्तंभों पर आधारित है जिसमे युवा से लेकर,गरीब,महिला,किसान वर्ग के आम लोगों का ध्यान रखा गया है। भारत के आगामी मिशन को विजन के रूप में मान कर इस संकल्प पत्र को जारी किया गया है और मोदी जी का विजन ही हम सबका मिशन है। इस संकल्प पत्र पर और मोदी जी की गारंटी पर देश को पूर्ण विश्वास है।’
आइए जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में क्या-क्या वादे किए गए हैं जिसे लेकर योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया…