Bahraich News: बहराइच के महसी में प्रतिमा विसर्जन मामले को लेकर हुए विवाद के बाद जिलाधिकारी से लेकर प्रशासन के हर अधिकारी को सड़क पर खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन का कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहना चाहिए और धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराया जाए।
वहीं सीएम ने जनता को उनकी सुरक्षा की गारंटी देते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजदूगी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं।
आपको बता दें कि सीएम ने कहना है कि जिनकी लापरवाही से इस प्रकार की घटना घटित हुई, उनकी पहचान की जाए और उनके खिला
फ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उनके खिलाफ ज्लद ही सख्त कार्रवाई की जाए।
हालांकि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी बलवा हो गया था। इस घटना का मुख्य कारण डीजे को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा था। और बाद मे वो देखते-देखते पथराव और फायरिंग में बदल गया। इसके साथ ही जिसमें रेहुवा के रहने वाले 22 साल के युवक राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई है. फिर उसे इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।