Waterlogging in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर परिसर और उसके आसपास कई जगहों पर पहली ही बारिश में जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री योगी गंभीर हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात को अयोध्या जाने के दिए निर्देश दिए हैं। जहां प्रमुख सचिव जल भराव वाले क्षेत्रों समेत अन्य जगहों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने राम मदिर कैंपस और आसपास के इलाकों में जल भराव और सड़क धंसने पर चिंता जाहिर की है।
इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को दिशा निर्देश देते हुए अयोध्या के प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेने को कहा है। बता दें कि अयोध्या में पहली बारिश से राम मंदिर परिसर में पानी भर जाने समेत कई जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी रही। कई जगहों पर सड़क धंस गयी थी। जिससे रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे दर्शनार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है।
बता दें कि 23 जून और 25 जून को हुई बारिश के बाद रामपथ के साथ लगभग 15 गलियों और सड़कों पर पानी भर गया था। सड़क के किनारे के घरों में भी पानी भर गया था। इस 14 किलोमीटर लंबी सड़क के कई हिस्से भी कई जगहों पर धंस गए। लापरवाही के लिए नागरिक एजेंसियों के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।