1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Ayodhya News: अयोध्या में जलभराव को लेकर सीएम योगी गंभीर, निरीक्षण के दिए निर्देश

Ayodhya News: अयोध्या में जलभराव को लेकर सीएम योगी गंभीर, निरीक्षण के दिए निर्देश

अयोध्या में राम मंदिर परिसर और उसके आसपास कई जगहों पर पहली ही बारिश में जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री योगी गंभीर हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात को अयोध्या जाने के दिए निर्देश दिए हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Ayodhya News: अयोध्या में जलभराव को लेकर सीएम योगी गंभीर, निरीक्षण के दिए निर्देश

Waterlogging in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर परिसर और उसके आसपास कई जगहों पर पहली ही बारिश में जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री योगी गंभीर हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात को अयोध्या जाने के दिए निर्देश दिए हैं। जहां प्रमुख सचिव जल भराव वाले क्षेत्रों समेत अन्य जगहों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने राम मदिर कैंपस और आसपास के इलाकों में जल भराव और सड़क धंसने पर चिंता जाहिर की है।

BJP is celebrating Black Day today, Yogi said - those who misled the country, should apologize to the public

इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को दिशा निर्देश देते हुए अयोध्या के प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेने को कहा है। बता दें कि अयोध्या में पहली बारिश से राम मंदिर परिसर में पानी भर जाने समेत कई जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी रही। कई जगहों पर सड़क धंस गयी थी। जिससे रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे दर्शनार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है।

CM Yogi serious about waterlogging in Ayodhya, gave instructions

बता दें कि 23 जून और 25 जून को हुई बारिश के बाद रामपथ के साथ लगभग 15 गलियों और सड़कों पर पानी भर गया था। सड़क के किनारे के घरों में भी पानी भर गया था। इस 14 किलोमीटर लंबी सड़क के कई हिस्से भी कई जगहों पर धंस गए। लापरवाही के लिए नागरिक एजेंसियों के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...