जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली लगने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
सीएम योगी ने दी हर संभव मदद का भरोसा
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा – “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। आज दूरभाष पर उनके पिता संजय द्विवेदी जी से बात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।”
उन्होंने आगे कहा – “दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पार्थिव शरीर को ससम्मान कानपुर पहुंचाया जाए।”
प्रभु श्रीराम से प्रार्थना और कायराना हमले की निंदा
सीएम ने लिखा – “प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दें।”
इस आतंकी हमले को मुख्यमंत्री ने कायरतापूर्ण कृत्य बताया और इसकी कठोर निंदा की।
26 की गई जान, 2 विदेशी नागरिक भी शामिल
गौरतलब है कि पहलगाम हमले में अब तक कुल 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह हमला एक बार फिर कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।