Site icon UP की बात

Lko News: CM YOGI ने आज से शुरू किया जनता दर्शन, सुबह के 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी सुनवाई

CM Yogi's counter attack on Rahul Gandhi, from grandmother to manifesto 2024

CM Yogi's counter attack on Rahul Gandhi, from grandmother to manifesto 2024

आम चुनाव 2024 के तहत लगे आचार संहिता के कारण पिछले करीब 2 माह से योगी सरकार का थमा कार्यक्रम ‘जनता दर्शन’ गुरुवार से फिर से शुरू हो गया है। सीएम कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी अब प्रतिदिन सुबह के 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उसका निदान भी करने का निर्देश भी दे सकते हैं।

अब हर रोज होगी योगी की बैठक

सीएम योगी अब हर रोज अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके शासनकाल में यह पहले भी होता आ रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग सीएम से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं। वहीं मुख्यमंत्री भी एक-एक करके प्रत्येक व्यक्ति से उनकी समस्याएं सुनते हैं और तत्काल निराकरण का निर्देश संबंधित विभाग को देते हैं।

जमीन से जुड़े मामलों की अधिकता

सीएम योगी के जनता दर्शन कार्यक्रम में सबसे ज्यादा जमीन संबंधित मामले आते हैं। स्वास्थ्य संबंधित खर्च के लिए भी आम जन सीएम दरबार अर्जी लगाने पहुंचते हैं। इसके साथ-साथ पारिवारिक विवाद और थाने व तहसील से संबंधित विवादों के संबंध में भी जनता मुख्यमंत्री से गुहार लगाती है।

थानों और तहसीलों की साप्ताहिक समीक्षा जिला स्तर पर हो

प्रदेश और जिले के अधिकारियों संग बैठकों में सीएम योगी ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि थानों और तहसीलों की साप्ताहिक समीक्षा जिला के स्तर पर हो। और, किसी भी फरियादी के साथ कोई भी किसी भी तरह का गलत व्यवहार नहीं हो। इसके साथ-साथ जिले की समीक्षा मंडल स्तर पर और मंडल की समीक्षा लखनऊ मुख्यालय द्वारा प्रतिमाह होनी चाहिए।

Exit mobile version