1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: सीएम योगी ने विजय शोभायात्रा की शुरुआत की, गुरु गोरखनाथ का किया पूजन

UP NEWS: सीएम योगी ने विजय शोभायात्रा की शुरुआत की, गुरु गोरखनाथ का किया पूजन

आज विजयादशमी के पावन पर्व देशभर मे काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन किया।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: सीएम योगी ने विजय शोभायात्रा की शुरुआत की, गुरु गोरखनाथ का किया पूजन

UP NEWS: आज विजयादशमी के पावन पर्व देशभर मे काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन किया।

उसके बाद गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली पारंपरिक विजयादशमी की शोभायात्रा में सम्मलित भी हुए।

प्रभु श्रीराम की किया गया राज्यभिषेक

आपको बता दें कि इस शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में हुआ, जहां गोरक्षपीठाधीश्वर प्रभु श्रीराम का पूजन और राज्याभिषेक किया गया।

परम्परागत रूप से विजयादशमी पर्व के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर से निकलने वाले शोभायात्रा के दौरान पीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ पीठाधीश्वर की भूमिका निभाते हुए नजर आए।

शोभायात्रा में सीएम योगी ने पीठाधीश्वर की भूमिका निभाई

दरअसल, परंपरागत रूप से विजयदशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाती है जो गोरखनाथ मंदिर से होते हुए मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचकर सम्पन्न होती है।इसके साथ ही सीएम बनने के बाद भी इस परंपरा का बखूबी निर्वाहन योगी आदित्यनाथ आज भी करते हैं।

इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले इस शोभा यात्रा में शामिल हुए हैं। इस दौरान ढोल नगाड़ों से जगह-जगह उनका स्वागत किया गया साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी उनका अभिवादन किया।

शोभायात्रा मानसरोवर पहुंचकर संपन्न होगी जहां पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ राम लक्ष्मण को तिलक लगाकर उनका पूजा अर्चन करेंगे।
उसके बाद शोभायात्रा का समापन होगा।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक खास किस्म की गाड़ी (रथ) पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए थे।जहा हजारों की संख्या सीएम की एक झलक पाने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...