1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- हिंदुओं के हत्यारे के लिए छलका दर्द पर बाबूजी की पुण्यतिथि पर रहे चुप

Lucknow News: सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- हिंदुओं के हत्यारे के लिए छलका दर्द पर बाबूजी की पुण्यतिथि पर रहे चुप

लखनऊ में सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने तंज कसते हुए अखिलेश को कहा कि सपा मुखिया के मुंह से श्रद्धेय बाबूजी की पुण्यतिथि पर एक भी शब्द नहीं निकला पर सैकड़ों, हिंदुओं के हत्यारे के लिए दर्द छलक गया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow News: सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- हिंदुओं के हत्यारे के लिए छलका दर्द पर बाबूजी की पुण्यतिथि पर रहे चुप

लखनऊ में सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने तंज कसते हुए अखिलेश को कहा कि सपा मुखिया के मुंह से श्रद्धेय बाबूजी की पुण्यतिथि पर एक भी शब्द नहीं निकला पर सैकड़ों, हिंदुओं के हत्यारे के लिए दर्द छलक गया। दुर्दांत माफिया (मुख्तार अंसारी) की कब्र पर फातिहा पढ़ने ये पहुंच गए। यही है इनका पीडीए का लाप।

जातीयता का जहर बोने वाले लोग सामाजिक ताने बाने को छिन्न करने में लगे

योगी ने कहा कि- जातीयता का जहर घोलने वाले लोग सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले हैं। अयोध्या में राम भक्तों का लहू बहाने वाला दिन काला दिन था।

हिंदू धर्म कोई जाति, मत और मजहब नहीं है। ये भारत के एकात्मकता की गारंटी है। जब तक सनातन धर्म मजबूत रहेगा, कोई भी ताकत छिन्न-भिन्न नहीं कर सकती है। सीएम योगी लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे।

केशव ने की सीएम योगी की तारीफ

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फिर से सीएम योगी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि- हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में न राष्ट्र भक्ति से कोई समझौता हुआ है और न ही राम भक्ति से। अगर बाबूजी (कल्याण सिंह) मुख्यमंत्री न होते तो अयोध्या का कलंकित ढांचा कभी नहीं गिरता।

केशव ने आगे अपने संबोधन में कहा कि- बाबूजी (कल्याण सिंह) ने उसी समय(1992 में) कहा था कि अगर कुर्सी जाती है तो चली जाए लेकिन राम भक्तों को मैं एक खरोंच भी नहीं आने दूंगा। देश विरोधी शक्तियां संकरी हो रही हैं, क्या हमें उन्हें बढ़ने देना चाहिए? प्रत्येक राम भक्त और राष्ट्र भक्त को बाबूजी की पुण्यतिथि पर प्रण लेना चाहिए कि विरोधी शक्तियों के जहर फैलाने का कोई असर नहीं होने देना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...