1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: रामा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में बोले CM योगी- जो मंदिर जाएगा वो भी हिंदू और जो नहीं जाएगा वो भी हिंदू

Kanpur News: रामा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में बोले CM योगी- जो मंदिर जाएगा वो भी हिंदू और जो नहीं जाएगा वो भी हिंदू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में कहा कि कोई भी सनातन धर्मावलंबी यह नहीं कह सकता कि मंदिर जाने से ही वह हिंदू है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Kanpur News: रामा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में बोले CM योगी- जो मंदिर जाएगा वो भी हिंदू और जो नहीं जाएगा वो भी हिंदू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में कहा कि कोई भी सनातन धर्मावलंबी यह नहीं कह सकता कि मंदिर जाने से ही वह हिंदू है। जो मंदिर जाएगा वह भी हिंदू और जो नहीं जाएगा वह भी हिंदू है।

यह व्यक्तिगत आस्था की बात है और किसी के लिए भी बाध्यता नहीं होनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदुत्व हमारी संस्कृति और जीवन का हिस्सा है, चाहे हम वेदों को मानें या न मानें।

शिक्षा और बुनियादी ढांचे का विकास

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार हर कमिश्नरी में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रयास कर रही है और निजी क्षेत्र को भी इसमें शामिल कर रही है। महामारी के दौरान पाया गया कि 75 में से 26 जिलों में आईसीयू की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है।

तकनीकी क्षेत्र में प्रगति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकनीकी विकास के संदर्भ में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने 1998 में मोबाइल फोन के बिल के बढ़ते खर्च का उदाहरण देते हुए वर्तमान के निःशुल्क इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के दौर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में कंप्यूटर का विरोध हुआ था, लेकिन अब सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टैबलेट दिए हैं।

नई तकनीकों की चुनौतियां और अवसर

उन्होंने चैट जीपीटी, क्रिप्टो करेंसी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे नवाचारों के युग की चर्चा की और इनसे उत्पन्न चुनौतियों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। कृषि क्षेत्र में जीन एडिटिंग के कार्यों को भी मुख्यमंत्री आवश्यक मानते हैं और इसे भविष्य की दिशा में सकारात्मक कदम के रूप में देखते हैं।

इस प्रकार, मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपनी विचार साझा किए और राज्य के विकास के प्रयासों को रेखांकित किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...