सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय मथुरा दौरे पर हैं। यहां सीएम मथुरावासियों को 122 करोड़ की 41 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही वो 86 करोड़ की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जिसके बाद सीएम नौ बजकर 45 मिनट पर नोएडा के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी का यहां 8 घंटे का दौरा रहेगा। इस दौरान लगभग 1720 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीएम योगी यूपीएससी के टॉपरों को करेंगे सम्मानित
सीएम योगी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से नोएडा पहुंचेंगे। जहां वे नोएडा स्टेडियम में होने वाली जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी परथला सिग्नेचर फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पुलिस को मिलने वाले नए वाहन को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर सीएम योगी ग्रेटर नोएडा के गौतमबुध यूनिवर्सिटी में पहुंचेंगे। जहां वे यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर सहित 4 अभ्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
सीएम योगी रोबोट बनाने वाली कंपनी का करेंगे शुभारंभ
इसके बाद सीएम दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोहपर बाद 4 बजे यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में होने वाले सेव कल्चर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद ग्रेटर नोएडा में रोबोट बनाने वाली कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी का करेंगे शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजकर 10 पर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीएम होंगे रवाना।
सीएम योगी के आगमन पर ऋतु माहेश्वरी ने कही ये बातें
सीएम योगी के नोएडा आगमन पर नोएडा विकास प्रधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि कल माननीय मुख्यमंत्री का यहां विजिट है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों प्राधिकरणों से जुड़े हुए लगभग 1720 करोड़ की 120 से ऊपर की परियोजनाएं हैं। जिसमें साढ़े पांच सौ करोड़ की परियोजनाएं पूरी हो गईं हैं। जिनका लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लगभग साढ़े 11 सौ से 12 सौ करोड़ की परियोजनाओं का सिलान्यास है।