1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: CM YOGI ने रवि किशन की ली चुटकी, कहा खलनायक और इन्हें कहा हीरो

LS Election 2024: CM YOGI ने रवि किशन की ली चुटकी, कहा खलनायक और इन्हें कहा हीरो

UP News: आम चुनाव 2024 के अंतिम चरण यानी सातवें चरण के तहत गोरखपुर संसदीय सीट पर 1 जून को मतदान होना है। इस दौरान योगी ने भाजपा उम्मीदवार रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा कि ये बहुत बड़े खलनायक हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: CM YOGI ने रवि किशन की ली चुटकी, कहा खलनायक और इन्हें कहा हीरो

Gorakhpur News: लोस चुनाव 2024 के अंतिम चरण में राजनीतिक सियासी पारा चढ़ा हुआ है। प्रत्येक पार्टी अपने प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रही है। बता दें कि आम चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए शेष 4 दिन ही बचे हैं ऐसे में प्रदेश सीएम योगी ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए वहां के प्रत्याशी के लिए एक मजेदार बयान दिया जो कि काफी चर्चा में बना हुआ है।

आपको बता दें कि, सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आपमें से कितने लोग हैं जिन्होंने रवि किशन की फिल्म देखी है, और जो फिल्म देखी है वो पैसा देकर देखी है या फ्री में(हँसते हुए)? ये चुनाव के बाद आपको फ्री में फिल्म दिखाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि आपमें से कितने लोग हैं जो रवि किशन के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं, जिसमें आप नायक की भूमिका निभाएं और वो(किशन) खलनायक रहें? बताइए कितने लोग रहेंगे?

योगी ने अपने संबोधन में क्या कहा

योगी ने आगे संबोधन में कहा कि अच्छी सरकार को वोट देने से, अच्छे नेताओं को वोट देने से और अच्छी पार्टी को अपना मत देने से देश का सम्मान और गौरव बढ़ता है। देश की जनता को सुरक्षा मिलती है और विकास होता है। इसी के साथ हमारी सरकार 80 करोड़ गरीबों लोगों को फ्री में राशन मुहैया कराती है। बता दें कि सीएम योगी की इतनी बातें सुनते ही जनसभा में मौजूद लोग उत्साहित हो उठे और तालियां बजाने लगे।

विजय का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है गोरखपुर की जनता

सीएम योगी ने कहा कि जनपद गोरखपुर की जनता-जनार्दन आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय का नया रिकॉर्ड सामने रखने जा रही है। जो लोग कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते थे और कानून को ठेंगा दिखाते थे अब यूपी का बुलडोजर उनकी छाती को रौंदते हुए, गरीबों, सज्जनों, व्यापारियों और बेटियों को ‘अभय’ प्रदान करने में भूमिका निभा रहा है।

रवि किशन हैं गोरखपुर से उम्मीदवार

आपको स्पष्ट कर दें कि गोरखपुर से भाजपा ने मौजूदा सांसद रवि किशन पर फिरसे भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव 2019 में भी गोरखपुर सीट से जीत अपने नाम की थी। वहीं दूसरी ओर सपा ने काजल निषाद को अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...