1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुम्भ : सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में लिया भाग, दिया ये संदेश

महाकुम्भ : सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में लिया भाग, दिया ये संदेश

:Mahakumbh Mela Closing Ceremony सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला के समापन समारोह में भाग लेने प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मेला इलाके में सफाई अभियान की शुरुआत की

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
महाकुम्भ : सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में लिया भाग, दिया ये संदेश

Mahakumbh Mela Closing Ceremony : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनातन के सबसे बड़े महाआयोजन महाकुंभ मेला 2025 का समापन हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला के समापन समारोह में भाग लेने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे।इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने गंगा की स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।

सफाई कार्य के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ्लोटिंग जेटी के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने जेटी से साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। संगम पहुंचकर सीएम योगी ने मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य रूप में मौजूद मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मंत्रिगणों के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर विधि-विधान से मां की आरती उतारी और लोक कल्याण की कामना की। सीएम योगी ने संगम स्नान को आए श्रद्धालुओं का भी अभिवादन किया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इसी कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री ने भी रेलवे कर्मचारियों से संवाद किया और महाकुंभ समापन समारोह को लेकर उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए, जिससे महाकुंभ के दौरान यात्री यात्रा सुगम और सुरक्षित रही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...